Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 25 सांसदों का टिकट कटा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की। इसमें 25 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया गया है। दिल्ली में भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर अभी गौतम गंभीर सांसद हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली (आरक्षित) सीट से योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर मौजूदा सांसद हंसराज हंस का टिकट काट दिया गया है।  प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भाजपा ने पांच मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है। भाजपा ने साबरकांठा सीट से अपने दो बार के सांसद दीप सिंह मगन सिंह राठौड़ की जगह भीखाजी दुधाजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है। भावनगर सीट से पार्टी ने निमूबेन बमभानिया को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस सीट पर दो बार की सांसद भारतीबेन धीरूभाई शियाल का टिकट काट दिया है। भाजपा ने छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गीताबेन वाजेसिंह भाई राठवा के बजाय जशुभाई भीलूभाई राठवा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने सूरत सीट से मुकेशभाई चंद्रकांत को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि तीन बार की सांसद और केंद्रीय मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश का टिकट काट दिया गया है।  हरियाणा में भाजपा ने सिरसा सीट पर अपनी मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल की जगह अशोक तंवर को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की पूर्व नेता तंवर हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं। करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि मौजूदा सांसद संजय भाटिया का टिकट काट दिया गया। खट्टर ने इसी हफ्ते मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया।

Popular Articles