प्रशासन ने भोवाली बाईपास में शम्शान घाट के पास शिप्रा नदी पर 30 मीटर स्पान पुल के लिए 5.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है l
माना जा रहा है कि इस पुल के बनने के साथ ही भोवाली मुख्य बाज़ार में जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा l पुल के तैयार होते ही अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़, धारचूला को आने और जाने वाले यात्री भवाली बाजार के बजाय श्मशानघाट से सेनिटोरियम होते हुए नैनीबैंड बाईपास होते हुए आगे जायंगे l