Wednesday, September 10, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी को ‘की टू द सिटी’ सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान ‘की टू द सिटी’ (शहर की चाबी) सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत और अर्जेंटीना के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान विश्व के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को ही दिया जाता है जो किसी शहर के साथ विशेष संबंध बनाते हैं या उस शहर में सांस्कृतिक, राजनीतिक या आर्थिक जुड़ाव बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के प्रति आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ब्यूनस आयर्स के सिटी गवर्नमेंट प्रमुख जॉर्ज मैकरी से ‘की टू द सिटी’ प्राप्त करना मेरे लिए गौरव की बात है। यह सम्मान भारत-अर्जेंटीना संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है।पीएम मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा की है। पीएम मोदी के होटल के बाहर भारतीय प्रवासी समुदाय के सैकड़ों लोग झंडे लहराते हुए और भारतीय संगीत पर नाचते हुए उनका स्वागत करते नजर आए। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के पांच देशों के दौरे का तीसरा पड़ाव थी।

ब्यूनस आयर्स में पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्तियों पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, गांधीजी की कालातीत सोच और आदर्श मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे। पूरी दुनिया में बापू के विचार गूंजते हैं और करोड़ों लोगों को शक्ति व आशा देते हैं। गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा, गुरुदेव टैगोर की शिक्षा और ज्ञान पर जोर देने वाली सोच आज भी प्रेरणादायक है। 1924 में उनकी अर्जेंटीना यात्रा यहां के विद्वानों और छात्रों के बीच एक गहरी छाप छोड़ गई थी।

Popular Articles