एनएसओ की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में बेरोजगारी दर में 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई है l साल 2021-2022 में बेरोजगारी दर 8.4 प्रतिशत थी, जो2022-23 में घटकर 4.9 प्रतिशत पर आ गई l इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में महिलाओं को भी पहले के मुकाबले ज्यादा रोजगार मिलने की बात सामने आई हैI
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार ने जानकारी दी कि प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर तेज़ी से बढ़ रहें हैं और सरकार पूरी कोशिश कर रही है की राज्य में औद्योगिक निवेश और सेवा क्षेत्र का बहुत तेज़ी से विकास हो रहा है और महिलाओं की भागीदारी में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है I