Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘बिना चुनाव वाले तानाशाह’, जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध में यूरोप से 200 अरब डॉलर ज्यादा खर्च किए हैं, जबकि यूरोप की मदद पक्की है और अमेरिका को इससे कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका को युद्ध में फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि यह युद्ध जीता नहीं जा सकता था। उन्होंने जेलेंस्की को ‘बिना चुनावों वाला तानाशाह’ कहा और दावा किया कि यूक्रेन को अमेरिका के बिना शांति समझौता करने में दिक्कत होगी।   डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘एक साधारण कॉमेडियन, वोलोडिमिर जेलेंस्की, ने अमेरिका को 350 अरब डॉलर खर्च करने के लिए मना लिया। वह एक ऐसे युद्ध में पैसे लगवा रहे हैं, जो जीता नहीं जा सकता और जिसे शुरू करने की जरूरत ही नहीं थी। अमेरिका ने यूरोप से 200 अरब डॉलर ज्यादा खर्च किए, लेकिन अमेरिका को कुछ भी वापस नहीं मिलेगा।’ इस दौरान ट्रंप ने सवाल उठाया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूरोप से बराबर मदद क्यों नहीं मांगी, क्योंकि यह युद्ध अमेरिका से ज्यादा यूरोप के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने जेलेंस्की पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आधी मदद का हिसाब ही नहीं मिल रहा।इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जेलेंस्की को जल्दी कदम उठाना चाहिए, वरना यूक्रेन खत्म हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार होती तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और रूस के बीच युद्ध खत्म करने पर बातचीत हो रही है और केवल वही इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने बाइडन प्रशासन और यूरोप पर शांति लाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं, लेकिन जेलेंस्की ने देश को बर्बाद कर दिया है। लाखों लोगों की जान चली गई और यह सिलसिला जारी है। यह युद्ध पूरी तरह से बेकार है और इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए।’

 

Popular Articles