Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बागेश्वर से जल्द शुरू होगी हेली सेवा

मेलाडुंगरी हेलीपेड से देहरादून तक हेली सेवा की शुरूआत जल्द होने की उम्मीद है। हेलीपेड पर इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। हेली सेवा शुरू होने के बाद न सिर्फ जिलेवासियों बल्कि चमोली और अल्मोड़ा जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे

गरुड़ के मेलाडुंगरी हेलीपेड की दूरी जिला मुख्यालय, ग्वालदम और कौसानी, सोमेश्वर आदि क्षेत्रों से करीब बराबर है। इन दिनों मेलाडुंगरी में हेली सेवा शुरू किए जाने को लेकर टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, महिला-पुरुष शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। लंबे समय से हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद अब हकीकत में बदलने वाली है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सुरक्षाधिकारी राम सिंह कठायत ने हेलीपेड का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियां जल्द पूरी करने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान कानूनगो दयाल मिश्रा, आरईएस के एई रतन खड़ाई, यामिनी खड़ायत, कनिष्क सहायक अंकित आदि थे। इधर, एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। फिलहाल किराया तय नहीं हुआ है। आचार संहिता हटने के बाद हेली सेवा शुरू करने की कवायद की जाएगी। फरवरी में देहरादून के लिए उड़ान सेवा शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

Popular Articles