Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बाइडन प्रशासन के सभी अटॉर्नी बर्खास्त, राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सख्त फैसला लेते हुए बाइडन प्रशासन में तैनात हुए सभी अटॉर्नी को बर्खास्त कर दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने लिखा कि ‘बीते चार वर्षों से न्याय विभाग का ऐसा राजनीतिकरण किया गया, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इसलिए मैंने बाइडन प्रशासन के सभी यूएस अटॉर्नी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। हमें घर साफ करना होगा और लोगों को विश्वास बहाल करना होगा। अमेरिका का स्वर्णिम युग तभी आ सकता है, जब न्याय व्यवस्था निष्पक्ष हो और इसकी शुरुआत आज से होती है।’

Popular Articles