स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और डेनमार्क के अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सेन के बीच ट्विटर पर जबरदस्त बहस छिड़ गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने दावा किया कि नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को जो बाइडन प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर उनके हाल पर छोड़ दिया। डेनिश अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सेन ने एक ट्वीट में एलन मस्क के इस दावे को झूठ बताया। उन्होंने लिखा, क्या झूठ है! और वो भी उस इंसान से, जो हमेशा मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाता है।’ इसके बाद मोगेन्सेन ने संयमित शब्दों में जवाब दिया, ‘एलन, मैं तुम्हारी और स्पेसएक्स की उपलब्धियों की सराहना करता हूं। लेकिन तुम भी जानते हो कि सुनीता और बुच की वापसी क्रू-9 मिशन के साथ तय थी, जो सितंबर 2023 में ही तय कर दी गई थी। अगर तुम उन्हें लाने के लिए वाकई गंभीर होते, तो एक रेस्क्यू शिप भेजते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।’