Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बाइडन-नेतन्याहू ने की गाजा युद्धविराम समझौते पर चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बंधकों की रिहाई और गाजा युद्धविराम समझौते पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को जारी बयान में कहा कि बाइडन ने समझौते के बारे में चल रही वार्ता की प्रगति के बारे में भी नेतन्याहू से जानकारी ली। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब बाइडन ने 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से पहले इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम का दबाव बना रहे हैं। वर्तमान में, गाजा युद्धविराम समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही है। इस बातचीत में मोसाद निदेशक डेविड बार्निया, इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक रोनेन बार, नेतन्याहू के विदेश नीति सलाहकार ओफिर फाल्क और अन्य सहित एक उच्च स्तरीय इस्राइली प्रतिनिधिमंडल शामिल है।

बयान के अनुसार, गाजा युद्धविराम-बंधक समझौते पर चर्चा पिछले साल राष्ट्रपति बाइडन द्वारा उल्लिखित और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थित एक योजना के तहत चल रही है। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की, जो पिछले साल 27 मई, 2024 की योजना पर आधारित है।’

सीएनएन के मुताबिक, इस्राइल के वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्वीर ने पहले इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया था।

राष्ट्रपति बाइडन ने लेबनान में युद्धविराम, सीरिया में असद शासन के पतन और क्षेत्र में ईरान के प्रभाव में बदलाव के बाद बदली हुई क्षेत्रीय परिस्थितियों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने गाजा में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

Popular Articles