Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बर्फबारी के बाद खिली धूप

उत्तराखंड में गुरुवार को हुई बर्फबारी के बाद आज सुबह जब धूप खिली तो पहाड़ की खूबसूरत वादियां चांदी सी चमकती नजर आई। हर्षिल, यमुनाघाटी, औली और धनोल्टी का खूबसूरत नजारा दिखा। वहीं, हर्षिल-मुखबा सड़क खोलने का कार्य कर रहा है।

औली से लेकर बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नीती व माणा घाटी से लेकर अन्य ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। औली में एक फीट तो बदरीनाथ में दो फीट तक ताजी बर्फ जमी है। हेमकुंड साहिब में लगभग तीन फीट ताजी बर्फ जमी। वहीं निचले इलाकों में बारिश से पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं नीती घाटी, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, मंडल सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ गिरी। देर शाम तक बर्फबारी होती रही। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। ठंड के कारण बाजारों में चहल पहल भी काफी कम नजर आई।बर्फबारी होने से औली सड़क पर टीवी टावर से ऊपर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। सड़क पर फिसलन के कारण पर्यटकों ने अपने वाहन वहीं खड़े किए और स्थानीय वाहनों से औली पहुंचे। पर्यटकों ने बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। कई पर्यटकों ने औली में चेयर लिफ्ट का आनंद लिया। बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं।गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी, खरसाली गीठ पट्टी के कुछ गांवों में जमकर बर्फबारी हुई। इसके बाद से यहां पर तापमान गिरने के कारण दुश्वारियां बढ़ गई है, वहीं गंगोत्री हाईवे को सुक्की से आगे सामान्य वाहनों के लिए खोलने के लिए बीआरओ कार्य कर रहा है।

Popular Articles