Wednesday, January 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बराक ओबामा के भाई ने ट्रंप का किया समर्थन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के चचेरे भाई एबोंगो मलिक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने का एलान किया है। मलिक ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘मैं मलिक ओबामा, मैं रिपब्लिकन पार्टी का पंजीकृत मतदाता हूं और मैं डोनाल्ड ट्रंप को वोट करूंगा।’ बराक ओबामा के चचेरे भाई मलिक ओबामा ने जो बाइडन और हिलेरी क्लिंटन के समय भी डोनाल्ड ट्रंप का ही समर्थन किया था। अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए मलिक ओबामा ने कहा कि वह ट्रंप को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वे दिल से बोलते हैं। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन एक कमाल का नारा है और मैं उनसे (ट्रंप) मिलना चाहूंगा। मलिक ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति और अपने चचेरे भाई बराक ओबामा की भी आलोचना की और उन्हें स्वार्थी बताया।  मलिक ओबामा पेशे से एक अकाउंटेंट हैं और बराक ओबामा की शादी में वह ओबामा के बेस्ट मैन बने थे। जब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे, तो वे व्हाइट हाउस भी गए। हालांकि बाद में दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। साल 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट में मलिक ओबामा ने लिखा कि ‘मैं बराक ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके साथ रहा, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि वह स्वार्थी हैं।’

मलिक ओबामा ने पूर्व में बराक ओबामा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिनमें से एक आरोप में मलिक ने दावा किया था कि बराक ओबामा का जन्म अमेरिका में नहीं हुआ था बल्कि वह केन्या के नागरिक थे। अपने दावे के पक्ष में मलिक ओबामा ने ओबामा के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी पेश किए थे। मलिक ओबामा अक्सर सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी विचारों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं और समलैंगिक विवाह और गर्भपात की आलोचना करते रहे हैं।

Popular Articles