Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बनभूलपुरा में आज से कर्फ्यू में दो घंटे की छूट

छह दिनों के बाद प्रशासन एक लाख की आबादी को राहत देने जा रहा है। बृहस्पतिवार से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में दो से सात घंटे तक की ढील होगी। इस दौरान बाहरी आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी लेकिन दुकानें खुलेंगी। प्रशासन दुकानों तक जरूरी सामान पहुंचाएगा, लेकिन इंटरनेट पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रशासन द्वारा दी गई निर्देशों के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू छूट दी जाएगी, जहां सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आवाजाही की छूट होगी। पुलिस भी तैनात रहेगी और दुकानें खुली रहेंगी। शेष क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से रात के 11 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा, जिसके दौरान बाहरी आवाजाही बंद रहेगी, पुलिस तैनात रहेगी, और दुकानें खुली रहेंगी। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग किसी भी समय कहीं भी जा सकेंगे।

Popular Articles