फ्रांस के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका को लताड़ लगाई है। साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद रोके जाने को असहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को जिस तरह से बेसहारा छोड़ दिया गया है, वह एक तरह से रूस की संभावित जीत है। फ्रांस के पीएम फ्रांकोइस बायरू ने मंगलवार को फ्रांसीसी सीनेटर्स को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की और कहा कि वे मदद रोकने की बात करके किसे बेवकूफ बना रहे हैं। बायरू ने कहा कि ‘युद्ध में दी जा रही मदद रोकने का मतलब है कि आक्रमणकारी देश को बख्शना और ये माना जा सकता है कि आक्रमणकारी देश ही जीतेगा। यह बेशक असहनीय है।’ गौरतलब है कि फ्रांसीसी पीएम लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन पर तुरंत युद्ध रोकने का दबाव बनाने की भी आलोचना की और कहा कि यूक्रेन अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और उस पर इस तरह दबाव बनाना गलत है। बायरू ने कहा कि ‘अगर रूस हमले रोकता है तो लड़ाई खत्म होगी, लेकिन अगर यूक्रेन ने लड़ना बंद कर दिया तो इसका मतलब होगा कि यूक्रेन ही खत्म हो जाएगा।’ इससे पहले सोमवार को भी बायरू ने अमेरिका पर निशाना साधा था। उन्होंने बीते दिनों ओवल ऑफिस में ट्रंप द्वारा जेलेंस्की का अपमान करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि अमेरिका ने सोमवार को यूक्रेन की मदद रोकने का एलान किया है। हालांकि सोमवार की रात अपने देश को संबोधित करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें मदद रोकने का आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने ट्रंप के साथ मिलकर शांति लाने की दिशा में मिलकर काम करने की बात भी कही। वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।