Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती का आज प्रदेशभर में होगा विरोध

राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य पद के लिए विभागीय सीधी भर्ती का विरोध किया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा, आज राज्यभर में शिक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर विज्ञप्ति की होली जलाएंगे। जबकि देहरादून जिले के शिक्षक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करेंगे। यदि इसके बाद भी मांग पर अमल न किया गया तो संगठन आंदोलन तेज करने को बाध्य होगा। संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्युली ने इसे शिक्षकों के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने कहा, सरकार के इस फैसले से अधिकतर शिक्षक पदोन्नति से वंचित हो रहे हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा, राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के 692 पदों के लिए विभागीय सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली है। राजकीय शिक्षक संघ इसका विरोध करता है। प्रांतीय संगठन की ओर से निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में इसके विरोध में 13 मार्च को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल कार्यालय के साथ ही सभी जिलों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।

Popular Articles