प्रधानमंत्री आगामी 16 और 17 जनवरी को दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह आंध्र प्रदेश और केरल जाएंगे. जहां वह कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगेl
जानकारों का ये मानना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री इस बार दक्षिण भारत की ओर अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहतें हैं l इसी कड़ी में पीएम मोदी 16-17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे पर हैं और वहां पर कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे l
प्रधानमंत्री मोदी 16 जनवरी को नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स इनडायरेक्ट टेक्स्स एंड नारकोटिक्स (NACIN) का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद देर रात केरल के कोच्चि पहुंचेंगे, जहाँ वो अगले दिन सुबह 17 जनवरी बुधवार को सुबह 7.40 बजे गुरुवयूर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे l