Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही आवासीय परियोजनाओं का होगा सोशल ऑडिट

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही उत्तराखंड आवास विकास परिषद की 15 आवासीय परियोजनाओं का सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए आवास विकास परिषद ने सोशल ऑडिट करने वाली संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे हैं। पहली बार निर्माण के दौरान ही आवंटियों को विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं।हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आवास विकास परिषद की पीएम आवास की 15 परियोजनाएं बन रही हैं। इनसे 12,900 लोगों को आवास मिलने हैं। एफॉर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत इन परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि सभी विकासकर्ताओं को निर्माण स्थल पर विशेष शिविर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। इन शिविर में सभी आवंटियों को बुलाया जा रहा है। उनके लिए बैंक भी उपलब्ध रहते हैं, जो हाउसिंग लोन की जरूरत पूरी कर रहे हैं। विकासकर्ताओं को ये निर्देश दिए गए हैं कि वह आवंटी को आवंटित आवास के निर्माण को दिखाएं। इससे वह उसके निर्माण की मजबूती को देख सकेगा। अगर उसे आवास के निर्माण में कोई कमी लगे तो वह उसे भी भली-भांति देख सके और विकासकर्ता के संज्ञान में लाए ताकि उसकी समस्या को दूर किया जाए।वहीं, सभी परियोजनाओं की निगरानी कर रही वेबकॉस कंपनी को भी इन विशेष कैंप में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी 15 परियोजनाओं की थर्ड पार्टी जांच के लिए आवास विकास परिषद एक संस्था की तलाश में है, जो सोशल ऑडिट करेगी। इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। संस्था सभी पैमानों पर जांच के बाद अपनी रिपोर्ट परिषद को देगी।

Popular Articles