Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी-शाह समेत इन नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

हनुमान जन्मोत्सव हिंदू महीना चैत्र की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाने वाला यह दिन दिन हनुमान जी के जन्म का प्रतीक है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और हनुमान जी की पूजा करते हैं। भक्त संकटमोचन को प्रसन्न करने और उनके साथ गहरा संबंध बनाने के लिए श्रद्धालु हनुमान मंत्रों का जाप करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि देश के सभी परिवारों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। पवनपुत्र का समर्पण सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। मैं कामना करता हूं कि उनका आशीर्वाद सभी पर यूं ही बना रहे, विकसित भारत को नई ऊर्जा मिले। जय बजरंगबली। प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट कर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के जीवन में ज्ञान और शक्ति की बढोत्तरी हो। बजरंगबली आप सभी को शक्ति, बुद्धि और विवेक और लंबी उम्र दे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। पवनपुत्र हनुमान सभी के जीवन में बल, बुद्धि और ज्ञान दें। ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं।

 

Popular Articles