Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…’ पीएम मोदी ने लोगों को नव संवत्सर की भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’

Popular Articles