Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी नागपुर में

RSS प्रमुख मोहन भागवत स्मृति मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि जाएंगे। धानमंत्री मोदी सुबह करीब नौ बजे नागपुर पहुंचे। बता दें कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सांविधानिक पद पर रहते हुए पीएम मोदी का संघ मुख्यालय में यह पहला दौरा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है। पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि देंगे, जहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर पहुंचेंगे और रेशिमबाग स्थित आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। इस दौरान मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सांविधानिक पद पर रहते यह पहला मौका होगा, जब नरेंद्र मोदी संघ मुख्यालय जाएंगे। संघ का कहना है कि इससे पहले पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय का दौरा कर चुके हैं।

Popular Articles