Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी आज एआई पर शिखर सम्मेलन में शरीक होंगे

फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एआई पर शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले भारतीय समयानुसार सोमवार रात पीएम मोदी पेरिस पहुंचे। फ्रांस के रक्षा मंत्री सेब लेकॉर्नो ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की। पीएम जब होटल पहुंचे, तो वहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद थे। देर शाम पीएम ने राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से एआई सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों व शासनाध्यक्षों के रात्रि भोज में भी शिरकत की। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है। पीएम मोदी वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने मार्सिले भी जाएंगे। वह मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान में उन भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति दी थी। पेरिस पहुंचने से पहले अपने फ्रांस दौरे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी-2047 का रोडमैप तैयार करेंगे। पीएम मोदी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में शिरकत करने सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए। पीएम मोदी दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। वहीं, मैक्रों ने कहा, भारत-फ्रांस के साझा हित दोस्ती पर केंद्रित हैं।

फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं एआई सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं। यह वैश्विक नेताओं और तकनीकी कंपनियों के सीईओ की सभा है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित व भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक जन कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचारों को साझा करेंगे।

Popular Articles