प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गज, भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुख सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे। एडवांटेज असम 2.0: निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी के लिए असम सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 25-26 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में होगा। पर्यटन, नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण, बांस और टिकाऊ फसल और खाद्य एवं पेय पदार्थ सहित कई अन्य कई विषयों पर खास नजर रहेगी। एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 61 देशों के राजदूत भी असम में मौजूद हैं। वे रविवार को असम पहुंचे थे। जिसके बाद अलग-अलग देशों के राजदूतों ने सोमवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस यात्रा के लिए राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।