केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक के बाद एक ताबड़तोड़ अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। तमिलनाडु के बाद आज वे महाराष्ट्र दौरे पर हैं। यहां पुणे हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया। अमित शाह यहां रायगढ़ किले का भी दौरा करेंगे। खास बात यह है कि शाह का रायगढ़ दौरा तब हो रहा है जबकि वहां पालकमंत्री को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान अमित शाह रायगढ़ किले का दौरा करेंगे। यहां वे मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सुतारवाड़ी जाएंगे और वहां एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और रायगढ़ के सांसद सुनील तटकरे के आवास पर दोपहर के भोजन के लिए जाएंगे। गौरतलब है कि तटकरे ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें भोजन का निमंत्रण दिया था, जिसे शाह ने स्वीकार भी किया। अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। दरअसल, रायगढ़ गठबंधन सहयोगियों – शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। यह रस्साकशी जनवरी में तब शुरू हुई जब उपमुख्यमंत्री शिंदे ने एनसीपी की अदिति तटकरे जो कि सुनील तटकरे की बेटी हैं, को जिले का संरक्षक मंत्री नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई। बाद में यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि सीएम देवेंद्र फडणवीस को रायगढ़ और नासिक दोनों के लिए नियुक्तियों को रोकना पड़ा।
किसी भी जिले के प्रभारी मंत्री जिले में विकास के लिए फंड आवंटित करने और विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं। रायगढ़ में जल्द ही नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण होना है, साथ ही कई आवासीय योजनाएं भी प्रस्तावित हैं। ऐसे में रायगढ़ अहम जिला हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता और राज्य सरकार के मंत्री भारत गोगावाले भी रायगढ़ का प्रभारी मंत्री बनने के दावेदार थे। वहीं नासिक में भी शिवसेना नेता और मंत्री दादा भुसे भी नासिक का प्रभारी मंत्री बनना चाहते थे। हालांकि सीएम फडणवीस के करीबी माने जाने वाले गिरीश महाजन को यह जिम्मेदारी मिली। अब दोनों की नासिक में 2027 का कुंभ मेला आयोजित होना तय है, इसलिए भाजपा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिले के प्रशासन पर अपनी पकड़ बनाए रखने की इच्छुक है।