Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

पार्टियां आएंगी जाएंगी, सरकारें आएंगी जाएंगी लेकिन देश को एक साथ खड़ा होना होगा

लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल एकदूसरे पर जमकर बरस रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने केंद्र की आलोचन की। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 10 साल से शासन में है। भाजपा ने अपने शासन काल के दौरान संवैधानिक संस्थानों की विश्वसनीयता को कम कर दिया है। सचिन पायलट गुरुवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित समराग्नि मार्च के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित किया।  इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तरह कहा कि पार्टियां आएंगी और जाएंगी, सरकारें आएंगी और जाएंगी लेकिन इस देश को एक साथ खड़ा होना होगा।

Popular Articles