पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार कारी एजाज आबिद को ढेर कर दिया। हमालवरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पिस्खारा इलाके में मस्जिद से बाहर निकलते समय उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमले में कारी एजाज का खास सहयोगी कारी शाहिद भी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, कारी एजाज अहले सुन्नत वल जमात नामक संगठन का सदस्य था। वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था। वह अपने संगठन के जरिये जैश-ए-मोहम्मद के लिए आतंकवादियों की भर्ती करता था। कारी एजाज भारत के दुश्मन मौलना मसूद अजहर का रिश्तेदार था और देवबंदी विचारधारा से जुड़ा था। उसने मसूद अजहर के साथ कई बार मंच भी साझा किया। कारी एजाज आतंकी मसूद अजहर की योजना के अनुसार, पहले युवाओं को अपने संगठन के जलसे में बुलाता था। फिर धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करता था। वह युवाओं को हथियारों और विस्फोटकों की ट्रेनिंग के लिए जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों में भेजता था।