रुद्रपुर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे । यहां पर सांसद ने स्वागत किया। बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करते हुए उनसे भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद के साथ जिलाध्यक्ष कमल जिंदल समेत अन्य मौजूद रहे।