Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से टिकट की दौड़ में कांग्रेस दो कद्दावर आमने सामने

कांग्रेस आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नैनीतालऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। जबकि भाजपा ने इस मामले में मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। मंगलवार शाम को कांग्रेस नैनीतालऊधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है।

उधर कांग्रेस की राज्य समिति ने नैनीताललोकसभा सीट से चार दावेदारों के नाम भेजे हैं। इसमें भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत और प्रकाश जोशी के नाम हैं। अब देखना है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन नामों में से किसी एक नाम पर मोहर लगाती है। या फिर किसी कद्दावर नेता को इस सीट से चुनाव लड़वाती है।

Popular Articles