Top 5 This Week

Related Posts

धामी ने सपरिवार टपकेश्वर मंदिर में की पूजा

रामलला के विराजमान होने के इस खास दिन का उत्साह उत्तराखंड में भी देखने को मिला। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रभु टपकेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार पहुंचे। इस खास मौके पर उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर सपरिवार सम्पूर्ण विधि-विधान से प्रभु टपकेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना एवं यज्ञ किया। साथ ही परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। सीएम धामी ने इस मौके पर प्रभु श्री राम से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि संतो की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप आज अयोध्या में श्री रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं। आज का यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

Popular Articles