Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

देश में कोरोना के मामले 4300 के पार, 24 घंटे में मिले 276 केस

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस (Corona Virus Active Case) में रोज नया उछाल देखने को मिल रहा है। बीते दिन कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4000 तक पहुंच गई थी, वहीं अब इसने 4,300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार आज (04 जून) की सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 4302 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 276 की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इनमें सबसे ज्यादा 64-64 केस दिल्ली और गुजरात से मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश से 63 और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल से कोविड के 60 एक्टिव केस मिले हैं।

कोरोना के कुल एक्टिव केसों की बात करें तो इसमें अभी भी केरल 1373 एक्टिव केस के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां कोविड के 510 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में 461, दिल्ली में 457 और पश्चिम बंगा4ल में 432 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

कोरोना से देश में अब तक कुल 7 मौतें हो चुकी हैं। इनमें तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में 1-1 लोगों की जान गई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हुई है।

Popular Articles