ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत से हर कोई दुखी है। इन नेताओं की अचानक मौत भारत के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। भारत में आज राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राष्ट्रपति भवन में तिरंगा आधा झुका नजर आया। रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी, जो ईरान की राजधानी तेहरान से 600 किलोमीटर दूर है। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई।




