Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

तुर्किये में 40 साल से चल रही लड़ाई थमी

तुर्किये में बीते 40 वर्षों से जारी लड़ाई अब थम गई है। तुर्किए के सबसे बड़े उग्रवादी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके ने शनिवार को युद्धविराम का एलान कर दिया। पीकेके का यह एलान इसके नेता अब्दुल्ला ओकलान के उस बयान के दो दिन बाद सामने आया है, जिसमें ओकलान ने समूह के लड़ाकों से हथियार डालने और समूह को खत्म करने की अपील की थी। अब्दुल्ला ओकलान साल 1999 से जेल में बंद हैं।  शनिवार को पीकेके ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘हम आज से युद्धविराम का एलान करते हैं ताकि शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाज के लिए रास्ता साफ हो सके। जब तक हमला नहीं होगा, तब तक हमारे बल हथियार नहीं उठाएंगे।’ तुर्किये और पीकेके के बीच साल 1984 में संघर्ष शुरू हुआ था, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले साल 2015 में तुर्किये की सरकार और कुर्दिश संगठन के बीच बातचीत की कोशिश हुई थी, लेकिन उस वक्त सहमति नहीं बन पाई थी। अब समूह के नेता अब्दुल्ला ओकलान की अपील के बाद युद्धविराम पर सहमति बन गई है। पीकेके ने युद्धविराम का एलान करते हुए कहा कि ‘ओकलान का बयान बताता है कि कुर्दिस्तान और मध्य पूर्व में नई एतिहासिक प्रक्रिया शुरू हो गई है।’ बता दें कि कुर्दिश लोग तुर्किये, इराक, सीरिया और ईरान में रहते हैं। तुर्किये में कुर्दों की आबादी एक करोड़ से ज्यादा है और कुर्द लोगों ने तुर्किये में कुर्दों के लिए अलग देश की मांग को लेकर पीकेके की शुरुआत की थी। पीकेके ने ओकलान को जेल से रिहा करने की भी अपील की है ताकि जब पीकेके के लड़ाके हथियार डालें तो उस कार्यक्रम में ओकलान भी मौजूद रहें।

Popular Articles