Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

तन्याहू ने फिर दोहराई रफा में सैन्य कार्रवाई की बात

पिछले साल सात अक्तूबर को गाजा स्थित आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। मौजूदा समय में भी इस्राइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। रविवार को दक्षिणी गाजा शहर राफा में सैन्य अभियान शुरू करने के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रुख को एक बार फिर दोहराया है। गाजा पर लगातार कार्रवाई को लेकर रविवार को पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सात अक्तूबर जैसा हमला दोबारा न दोहराया जाए। जिसके लिए लगातार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। हम पूरी तरह से आतंकियों का नामों निशान मिटा देंगे। नेतन्याहू ने कहा कि ऑपरेशन दो महीने से अधिक नहीं चलेगा लेकिन उन्होंने समयसीमा के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी। गाजा पट्टी पर इस्राइली नीतियों का बचाव करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि कुछ सहयोगी देश इस्राइल की मदद करने से ज्यादा हमें ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौरतलब है कि यह इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइटन की टिप्पणी के जवाब में था। एक साक्षात्कार में नेतन्याहू ने कहा कि मुझे ठीक से नहीं पता कि राष्ट्रपति बाइडन का इशारा किस ओर था, लेकिन अगर उनका मतलब यह था कि मैं इस्राइलियों की इच्छा के खिलाफ अपनी निजी नीतियां और इस्राइल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं, तो वो दोनों मामले में गलत हैं।

Popular Articles