Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप सरकार में नियुक्ति के लिए आज सीनेट के सामने पेश होंगी तुलसी गबार्ड

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में तुलसी गबार्ड और कश पटेल को अहम जिम्मेदारियों के लिए नामित किया है। अब इन पदों पर नियुक्ति की पुष्टि के लिए दोनों नेता गुरुवार को सीनेट के सामने पेश होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेताओं को पुष्टि के लिए सीनेट सांसदों के कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत को देखते हुए दोनों की नियुक्ति की पुष्टि होने के आसार हैं। ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को अपनी सरकार में यूएस नेशनल इंटेलीजेंस का निदेशक नामित किया है। गुरुवार को गबार्ड सीनेट की खुफिया मामलों की समिति के सामने पेश होंगी, जो उनकी नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाएगी। तुलसी गबार्ड अमेरिकी सेना के नेशनल गार्ड विभाग में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं और दो बार पश्चिम एशिया में भी तैनात रही हैं। तुलसी गबार्ड साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में भी शामिल थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं थी। तुलसी गबार्ड के पास खुफिया विभाग में काम करने या कोई भी सरकारी एजेंसी का नेतृत्व करने का अनुभव नहीं है। इसके चलते तुलसी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इनके अलावा तुलसी गबार्ड ने रूस के समर्थन वाले बयान दिए, जिसमें कथित तौर पर रूस के यूक्रेन पर हमले को जायज ठहराया गया था। गबार्ड, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की आलोचना भी कर चुकी हैं। तुलसी गबार्ड ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद से साल 2017 में मुलाकात की थी, जिसके बाद गबार्ड की आलोचना हुई थी। तुलसी गबार्ड ने ये भी कहा था कि उन्हें संशय है कि असद ने रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। ये कुछ वजह हैं, जिन्हें लेकर तुलसी गबार्ड को सीनेट की पुष्टि के लिए मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी कश पटेल को शीर्ष संघीय एजेंसी एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि कश पटेल एफबीआई की सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर चुके हैं और वे एफबीआई मुख्यालय को बंद करने की भी बात कर चुके हैं। कुछ सांसद कश पटेल की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं। यही वजह है कि कश पटेल को भी सीनेट से मंजूरी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Popular Articles