ट्रंप प्रशासन ने सस्ते घरों के प्रोजेक्ट्स की फंडिंग रोक दी है, जिससे ये परियोजनाएं अधर में लटक गई हैं। ट्रंप प्रशासन ने संघीय सरकार के खर्च को सीमित करने के उद्देश्य से कई विभागों की फंडिंग या तो रोक दी है या फिर उसमें कटौती की है। इसी के तहत ट्रंप प्रशासन ने USAID की फंडिंग रोकी थी और अब माना जा रहा है कि इसलिए ही सस्ते घरों के प्रोजेक्ट की करीब छह करोड़ डॉलर की फंडिंग को रोक दिया गया है।