Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप ने विवेक रामास्वामी को बताया बेहद खास

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दावेदारी पेश कर चुके भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने अब ओहायो राज्य को गवर्नर के पर पर अपनी दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि अब राष्ट्रपति ट्रंप ने भी विवेक रामास्वामी के समर्थन का एलान कर दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका एलान किया और विवेक रामास्वामी को खास बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर लिखे एक पोस्ट में लिखा कि ‘विवेक रामास्वामी महान राज्य ओहायो के गवर्नर पद की रेस में हैं। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ चुका हूं। वह बेहद खास हैं। वह युवा हैं, मजबूत और बेहद समझदार हैं। विवेक एक अच्छे इंसान भी हैं, जो हमारे देश को बेहद प्यार करते हैं। वह एक ओहायो के एक महान गवर्नर होंगे और कभी भी लोगों को निराश नहीं करेंगे। उन्हें मेरा पूर्ण समर्थन है।’विवेक रामास्वामी, एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं, जिन्हें अरबपति कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग का सह-नेतृत्वकर्ता चुना गया था, लेकिन विवेक रामास्वामी ने ओहायो गवर्नर पद का चुनाव लड़ने के लिए सरकारी दक्षता विभाग में शामिल होने से इनकार कर दिया था। विवेक रामास्वामी ने सोमवार को घोषणा की कि वह ओहायो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। रामास्वामी ने ओहायो को आर्थिक महाशक्ति बनाने का वादा किया है। साथ ही राज्य के सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस जैसे उद्योगों में देश का नेतृत्व करने पर फोकस करने का वादा किया है।

ओहायो गवर्नर पद की रेस में विवेक रामास्वामी का सामना ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट और ओहायो स्टेट फुटबॉल के पूर्व कोच जिम ट्रेसेल से हो सकता है। डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से एमी एक्टन ओहायो गवर्नर पद की रेस में शामिल हैं।

Popular Articles