Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप को झटका देने की तैयारी

अमेरिका की एक संघीय जज ने कहा है कि वे ट्रंप प्रशासन के उस फैसले पर रोक लगाएंगी, जिसमें चार देशों क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लोगों को निर्वासित किया जाना है। इन चार देशों को करीब पांच लाख लोग अस्थायी तौर पर अमेरिका में रह रहे हैं और इनके अमेरिका में ठहरने की समय सीमा इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है। अब भारतवंशी संघीय जज इंदिरा तलवानी ने कहा है कि वे इन देशों के लोगों को निर्वासित करने के सरकार के फैसले को रोकने के लिए आदेश जारी करेंगी। दरअसल अमेरिकी सरकार का एक कानूनी कार्यक्रम है, जिसके तहत चार देशों क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लोग दो साल तक अमेरिका में कानूनी तौर पर रह सकते हैं और काम कर सकते हैं। इस दौरान अगर ये लोग अमेरिका में बसना चाहते हैं तो नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ट्रंप प्रशासन का कहना है कि मौजूदा कार्यक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर रहा है। इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम को 24 अप्रैल को खत्म करने और इसके तहत अमेरिका में रह रहे करीब पांच लाख लोगों को निर्वासित करने का एलान कर दिया है।

अब इसे लेकर हुई सुनवाई के दौरान संघीय जज इंदिरा तलवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम को खत्म करने के लिए सरकार को तर्कसंगत फैसला लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी जो तर्क दिया है, वह कानून की गलत व्याख्या पर आधारित है। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को बड़े पैमाने पर निर्वासित कर रहा है। साथ ही सीमा सुरक्षा को भी कड़ा किया जा रहा है, ताकि अवैध अप्रवासियों को अमेरिका आने से रोका जा सके।

Popular Articles