अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल में सख्त फैसलों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह मामला कनाडा और मैक्सिको पर लगाए जाने वाले टैरिफ का है। अमेरिका की सख्ती पर कनाडा के प्रधानमंत्री (इस्तीफा दे चुके) जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वे अमेरिका की दमनकारी नीतियों का माकूल जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ के जवाब में कनाडा ‘बलपूर्वक और उचित प्रतिक्रिया’ देगा। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने शनिवार से लागू होने वाले टैरिफ से ठीक पहले शुक्रवार को कनाडा-अमेरिका संबंधों पर सलाहकार परिषद की बैठक की। बैठक के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि यदि ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो कनाडा इसका उचित जवाब देने के लिए तैयार है। हालांकि, कनाडाई सरकार अमेरिका को जबाव देने के लिए किस तरह के कदम उठाएगी, ट्रूडो ने इसका विवरण नहीं दिया।ट्रूडो के अलावा मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शैनबॉम ने कहा कि टैरिफ लागू होने की स्थिति में मैक्सिको के पास ‘अमेरिकी सरकार जो भी निर्णय लेती है उसके लिए मैक्सिको की सरकार के पास ‘प्लान ए, प्लान बी, प्लान सी’ पहले से ही तैयार है।