Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप के गाजा प्लान से खुश इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को अमेरिकी नियंत्रण में लेने की इच्छा जाहिर की है और कहा है कि अमेरिका गाजा में पुनिर्निर्माण कराएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की इस योजना पर खुशी जताई है और कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इससे इतिहास बदल सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि ‘हमारी कोशिश है कि गाजा अब कभी भी इस्राइल की सुरक्षा के लिए चुनौती न बने, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जो सुझाव दिया है, उससे गाजा की तस्वीर बदल सकती है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ये कुछ ऐसा है कि इससे गाजा का इतिहास का बदल सकता है।’ इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं और उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप से मुलाकात के बाद मीडिया ने नेतन्याहू से सवाल किया कि क्या वे बंधकों की रिहाई के लिए हो रहे समझौते का समर्थन करते हैं? तो नेतन्याहू ने कहा कि मैं सभी बंधकों की रिहाई के साथ ही युद्ध से जुड़े हमारे उद्देश्यों को पूरा करना चाहता हूं। नेतन्याहू ने कहा कि वे चाहते हैं कि हमास की सैन्य इकाई खत्म हो, और हमास, गाजा पर प्रशासन न करे और गाजा भविष्य में कभी भी इस्राइल के लिए खतरा न बने। नेतन्याहू ने कहा कि ये हमारे सिर्फ लक्ष्य नहीं हैं बल्कि हम इन्हें पाकर रहेंगे।

 

 

Popular Articles