Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ट्रंप इस संकटमोचक को बनाएंगे सीक्रेट सर्विस चीफ?

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि सीक्रेट सर्विस का नेतृत्व उन एजेंटों में से एक को मिले, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली के दौरान उन्हें बंदूकधारी से बचाया था। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बताया कि उनके पिता सीन करन को सीक्रेट सर्विस का निदेशक नियुक्त करेंगे, जो ट्रंप की व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। ट्रंप जूनियर ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘सीन एक महान देशभक्त हैं और वे सभी उपद्रवियों पर नकेल कस देंगे। इस पद पर उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता।’बता दें कि 13 जुलाई, 2024 को बटलर, पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर बंदूकधारी ने गोली चलाई थी। इस हमले में ट्रंप के दाहिने कान पर गोली लगी थी। इसके बाद, 15 सितंबर को फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में भी उन पर एक और हत्या का असफल प्रयास किया गया था। दूसरे प्रयास में ट्रंप घायल होने से बच गए थे।
मुख्य आलोचनाओं में से एक यह थी कि स्थानीय और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी थी। इस चूक के कारण ही पेंसिल्वेनिया के बंदूकधारी को छत पर चढ़ने और ट्रंप पर गोली चलाने का मौका मिला। हालांकि, एक काउंटर स्नाइपर ने बंदूकधारी को गोली मारकर मौके पर ही ढेर कर दिया था।

Popular Articles