Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

टैरिफ के बाद अमीरों को टैक्स छूट देने की तैयारी में ट्रंप

टैरिफ बम फोड़ने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अमीरों को टैक्स में छूट देने की अपनी महत्वकांक्षी योजना पर आगे बढ़ गए हैं। यह ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी की महत्वकांक्षी योजना है और चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इसका एलान किया था। अगले कुछ महीनों में अमेरिका में बजट आने वाला है और शुक्रवार देर रात सीनेट मेंत बजट योजना पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि ट्रंप की योजना अमेरिका के अमीरों को टैक्स में खरबों डॉलर की राहत देने, सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और रक्षा खर्च में भी बढ़ोतरी करने की है। साथ ही संघीय सरकार के खर्चों में कटौती की रही है।  सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के तौर पर एलन मस्क ने संघीय सरकार के खर्चों में खरबों डॉलर की कटौती का लक्ष्य तो हासिल कर लिया है। अब ट्रंप प्रशासन अपने अगली योजनाओं पर आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि बजट को लेकर इतनी माथापच्ची हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी को डेमोक्रेट पार्टी का भी विरोध झेलना पड़ रहा है। डेमोक्रेट पार्टी का कहना है कि संघीय योजनाओं में कटौती कर अमीरों को टैक्स में राहत नहीं दी जानी चाहिए। डेमोक्रेट पार्टी का कहना है कि अधिकतर अमेरिकी नागरिक इन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर निर्भर हैं।  गौरतलब है कि यह उठा-पटक ऐसे समय हो रही है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है और कई अन्य देश भी ऐसा ही करने पर विचार कर रहे हैं। अर्थशास्त्री आशंका जता रहे हैं कि ट्रंप के इस कदम से अमेरिका समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है।

Popular Articles