जुबिन नौटियाल के मंच पर पहुंची पब्लिक। भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने उन्हें हटाया। जुबिन ने अनुरोध किया की आपका प्यार समझता हूं, मैं डेढ़ घंटे साथ हूं। लेकिन स्टेडियम की पब्लिक ग्राउंड में घुसी, सैकड़ों लोग मंच के आगे जमा हो गए। इसके बाद जुबिने ने शो रोक दिया। उन्होंने कहा कि सब अपनी जगह जाएं, व्यवस्था बनाएं तो फिर गाएंगे। बड़ा दिन है उत्तराखंड के लिए सब अच्छी यादें लेकर जाएं।पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया और वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद अब गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।