Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

जानकीचट्टी, खरशाली गांव से लेकर यमुनोत्री धाम तक हो नशा मुक्त क्षेत्र घोषित

पुरोहित महासभा के सचिव लखन उनियाल एवं अन्य महासभा के सदस्यों द्वारा यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी, खरशालीगांव से लेकर यमुनोत्री धाम तक नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करने तथा खरशालीगांव व यमुनोत्री धाम को नगर पंचायत क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग  का  ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

इस ज्ञापन में महासभा अध्यक्ष  ने खरशाली गांव यमुनोत्री धाम को नगर पंचायत के साथ ही  रिंग रोड बनाए जाने, खरशाली गांव जानकीचट्टी यमुनोत्री धाम के मास्टर प्लान को आगे बढ़ाएं जाने की मांग  की।  क्षेत्र को नशा मुक्त करने एवं खरशालीगांव में अधर में लटके रोपवे निर्माण कार्य शुरू करने, यमुनोत्री धाम में वैकल्पिक हेलीपैड निर्माण कार्य शुरू करने, फूलचट्टी के पास सुलभ शौचालय निर्माण आदि की मांग रखी ।

जिला अधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिलाया।   वहीं एसपी ने भी नशा मुक्ति पर जनसहयोग की  कार्रवाई का संज्ञान लिया ।

Popular Articles