किंग्सटन। कैरेबियाई देश जमैका में हुए आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने एक बार फिर जीत हासिल की है। कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया। चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद मुख्य विपक्षी उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान किया।
होलनेस की पार्टी जमैका लेबर पार्टी (JLP) और विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी (PNP) के बीच इस बार बेहद कांटे की टक्कर रही। शुरुआती दौर में वोटों की गिनती के दौरान दोनों दलों के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंततः एंड्रयू होलनेस की अगुवाई में जेएलपी को निर्णायक बढ़त मिल गई।
जीत के बाद प्रधानमंत्री होलनेस ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत जमैका की जनता का विश्वास है और अब उनकी सरकार देश के विकास और स्थिरता के लिए और तेजी से काम करेगी। उन्होंने वादा किया कि रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार और आर्थिक मजबूती उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे।
वहीं, विपक्षी पीएनपी उम्मीदवार ने जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए होलनेस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और अब विपक्ष की भूमिका सकारात्मक तरीके से निभाई जाएगी।
एंड्रयू होलनेस ने 2016 में पहली बार प्रधानमंत्री पद संभाला था और तब से वह लगातार सत्ता में बने हुए हैं। लगातार तीसरी बार जीत उनके नेतृत्व और लोकप्रियता की पुष्टि मानी जा रही है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा चुनाव में होलनेस की आर्थिक नीतियां और देश की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की कोशिशें उनके पक्ष में गईं। वहीं, विपक्ष सरकार को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाया।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ एंड्रयू होलनेस अब जमैका के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेताओं की सूची में और मजबूत स्थिति हासिल कर चुके हैं।