इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होना हैl मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया l पहले चरण में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत का फैसला होगाl आइए देखते हैं कि पहले चरण में कौन-कौन से प्रमुख चेहरे चुनाव मैदान में हैंl
इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा हैl समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कुल 17 सौ 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैंl
आइए जानते हैं चौथे चरण के चुनाव से जुड़ी अहम बातेंl साथ ही उन दिग्गजों के बारे में भी जिनके भाग्य का फ़ैसला इस चरण में हो रहा हैl इस चरण में 19 लाख से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर कुल 17.70 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, इनमें से 8.97 करोड़ वोटर पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर हैंl





