Monday, June 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चोरों ने बंद मकान खंगाला, सोने चांदी के समेत हजारों की नगदी पर हाथ साफ किया

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की जेवरात, हजारों की नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। जनपद रोड महा लक्ष्मी फेस 1 निवासी सरिता देवी पत्नी महेश कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर मे बताया कि 29 मई को वह अपने गाँव गई थी। वह अपने कमरे की चाबी पडोस में रहने वाले व्यक्ति की माँ को दी थी। बताया कि अगले दिन भाई अनिकेत कमरे पर गया तो उसने घर ताला टूटा देखा। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा। महिला के मुताबिक चोर घर से चार जोडी सोने की नाक की पिन, चार चोडी चॉदी की पयाल, एक जोडी चाँदी की मोटी पयाल, एक सोनी की चैन,दो जोडी चाँदी के कडे,दो जोडी चाँदी की करधनी, 10 चाँदी के छत्र, 7 चोंदी के सिक्के, 6 जोडी चॉदी के विछिया एक सोने का ओम, एक सोने की टूटी हुई अगूंठी और 70,000/- रूपये समेत अन्य सामान चोरी हो गया। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। इधर संबंधित थाना पुलिस से जानकारी चाही तो इस घटना से इंकार कर दिया।

Popular Articles