कर्नाटक में भाजपा के सांसद वी. श्रीनिवास का रविवार देर रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। चामराजनगर सीट से सांसद श्रीनिवास बीते कुछ दिनों से बीमार थे। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु में प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर से छह बार के सांसद रहे। वहीं वे मैसूरू जिले की नानजंगुड़ सीट से दो बार के विधायक भी रहे। इसी साल मार्च में उन्होंने राजनीति से संन्यास का एलान भी कर दिया था। इसी के साथ उन्होंने 50 साल के राजनीतिक करियर को विराम दिया। वी. श्रीनिवास प्रसाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1976 में जनता पार्टी के साथ की थी। बाद में 1979 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं वे कुछ समय के लिए जेडीएस, जेडीयू, समता पार्टी का भी हिस्सा रहे। बाद में उन्होंने भाजपा का साथ भी लिया। श्रीनिवास ने लंबे समय तक केंद्र सरकार से लेकर राज्य तक में कई अहम पद संभाले।