प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर पहुंचेंगे और रेशिमबाग स्थित आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। इस दौरान मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मोदी के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की है। संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सांविधानिक पद पर रहते हुए पीएम मोदी का संघ मुख्यालय में यह पहला दौरा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है। पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि में डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि देंगे, जहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।पीएम मोदी गुरु गोलवलकर की स्मृति में बने माधव नेत्रालय के प्रीमियम सेंटर की नींव रखेंगे। वर्ष 2014 में स्थापित माधव नेत्रालय नागपुर में स्थित एक प्रमुख सुपर-स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सा केंद्र है। इस परियोजना में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात संघ प्रमुख मोहन भागवत से होगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शनिवार को कहा कि जब भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी एक-दूसरे से मिलते हैं, तो वे आरएसएस के कार्यों को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर चर्चा करते हैं। दोनों देश के मुद्दों के बारे में बात करते हैं। ऐसे में भागवत और मोदी के बीच नागपुर में क्या चर्चा होगी, इस पर लोगों की निगाहें टिकीं हैं।