बीते सप्ताह जनपद में बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही पर्यटक बर्फ से पटे ट्रैकों का रुख करने लगे हैं। समुद्रतल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित डोडीताल इन दिनों ट्रैकर्स से गुलजार है। देश के विभिन्न प्रदेशों से ट्रैकर्स डोडीताल का रुख कर रहे हैं।
भारत होम स्टे के संचालक और ट्रैकिंग व्यवसायी राजेश पंवार ने बताया कि डोडीताल ट्रैक पर इस समय करीब तीन से चार फीट बर्फ है। बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही तमिलनाडु के पांच ट्रैकर्स डोडीताल पहुंचे, जिन्होंने डोडीताल के 16 किमी के बर्फीले ट्रैक पर दो दिन ट्रैकिंग कर बर्फ का लुत्फ उठाया।