38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को खेल विभाग ने रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया। इसमें अधिकारी, खिलाड़ियों समेत खेल प्रेमियों ने भी भाग लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को रवाना किया। लोगों ने मिनी स्टेडियम से तिकोनिया तक और वापस मिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई। लॉटरी सिस्टम से दौड़ में शामिल 16 लोगों ने इनाम भी जीता।इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला कीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला कीडा अधिकारी वरुण बेलवाल, त्रिलोक जीना, महेश बिष्ट, महेश फत्र्याल, सुरेश पांडे, विनय जोशी, देवेंद्र भट्ट, जितेंद्र बिष्ट, मयंक अग्रवाल आदि शामिल रहे।सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने शहर के लोगों, सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों व व्यापारियों का आह्वान किया है कि वह राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर शहर को संजाने व संवारने का काम किया जा रहा है। इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए। बाजपेयी मंगलवार को यहां कोतवाली सभागार में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर चिकित्सकों, व्यापारियों, नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर रहे थे।