रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर लोको पायलटों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा, लोको पायलट रेलवे परिवार के अहम सदस्य हैं और विपक्ष उन्हें हतोत्साहित करने के लिए बहुत सी गलत सूचनाएं फैला रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों से रेलवे परिवार का मनोबल गिराने की कोशिश नाकाम होगी। पूरा रेल परिवार देश की सेवा में एकजुट है। उन्होंने लिखा, लोको पायलटों के ड्यूटी घंटों की सावधानीपूर्वक निगरानी की जाती है। यात्राओं के बाद उन्हें आराम दिया जाता है। औसत ड्यूटी के घंटे निर्धारित घंटों के अंदर ही रखे जाते हैं। इस साल जून में ड्यूटी के घंटे औसत 8 घंटे से कम है। दरअसल, बीते हफ्ते, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोको पायलटों के एक समूह से मुलाकात की थी। इस दौरान लोको पायलटों ने उनसे कर्मचारियों की संख्या कम होने से पूरा आराम न मिल पाने की बात कही थी। इस पर राहुल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह संसद में उनके मुद्दे उठाएंगे। विपक्षी दलों के 17 से अधिक सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन चालकों के काम के तनाव के बारे में चिंता जाहिर की। सांसदों का कहना है कि काम के तनाव के चलते रेड–सिग्नल ओवरशूट के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं।