कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 28 जनवरी को देहरादून रैली करेंगे l माना जा रहा है कि प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता इसमें शिरकत करेंगे l प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भी समूचे प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग करने को कहा गया है। इस रैली को सफल बनाने के लिए जिलों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन एवं अनुपम शर्मा नैनीताल, पूर्व विधायक रणजीत रावत, संजीव आर्य, महेश शर्मा एवं सतीश नैनवाल ऊधमसिंहनगर, हेमंत बगडवाल अल्मोड़ा, डा गणेश उपाध्याय चंपावत के प्रभारी बनाए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की देहरादून रैली 28 को रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में होगी